Google Adsense kya hai | गूगल एडसेंस क्या है


गूगल एडसेंस क्या है | What is Google Adsense in Hindi 




गूगल एडसेंस, गूगल का ही एक प्रोडक्ट या सेवा है एडसेंस एक तरह का विज्ञापन हब है एडसेंस एक माध्यम है, विज्ञापनदाता (Advertiser) और प्रकाशक (Publisher) के बिच में Advertiser गूगल एडसेंस के माध्यम से आपके ब्लॉग, यूट्यूब चैनेल और वेबसाइट आदि में एड या विज्ञापन दिखाते है जिसके लिए Advertiser एडसेंस को पैसे देते है और एडसेंस कुछ पैसे काटकर बाकि का रेवेनु पब्लिशर को दे देता है अब सवाल है की कितना पैसा (रेवेनु) देता है ये उस पब्लिशर के देश और विजिटर के आने वाली संख्या पर निर्भर करता हैअगर उस पब्लिशर का विजिटर अगर अमेरिका, यूरोप या कनाडा से आता है तो आपको एडसेंस ज्यादा रेवेनु देती है, बाकि देश के मुकाबले में एडसेंस एक PPC "पे पर क्लिक" नेटवर्क है। एडसेंस जो पब्लिशर को एड देती है, मतलब अगर आपके पास कोई वेबसाइट, ब्लॉग या यूट्यूब चैनेल है तो आप "पब्लिशर" हुए उन एड को आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट और यूट्यूब चैनेल इत्यादि पर लगा सकते है अब आपके ब्लॉग, वेबसाइट और यूट्यूब चैनेल इत्यादि पर जो लोग आते उसे "ट्रैफिक" कहा जाता है इससे आप पैसे कमा सकते है और आपकी इनकम होगी
http://hindi-me-help.blogspot.in/

अच्छी इनकम के लिए अच्छी ट्रैफिक का होना बहुत जरुरी है अब पे पर क्लिक से कहने का मतलब है की अगर आपकी ब्लॉग, वेबसाइट, और यूट्यूब चैनेल पे कोई एड लगा हुआ है, और कोई विजिटर उस एड पर क्लिक करता है तो आपको कुछ पैसे मिलेंगे अगर आपके पास कोई ब्लॉग वेबसाइट या यूट्यूब चैनेल और आप गूगल के "Term or Condition" Full fill  करते है, तो आप भी Apply कर सकते है

Adsense in Hindi, Google Adsense in hindi or urdu, adsense kya hai, google adsense kya hai, Adsense kaise kaam karta hai

Post a Comment