Sitemap क्या है / ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Sitemap जरुरी क्यों है
आज इस पोस्ट में Sitemap के बारे में जानेंगे। Sitemap एक प्रकार का XML फाइल होता है, जिसके जरिये आपके ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन इंडेक्स करता है। जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग सर्च इंजन में Show होने लगती है। आपने जो भी पोस्ट किया है, वो सर्च इंजन में दिखने लगेगी। अब सर्च इंजन में दिखने का ये मतलब नहीं है की वो पोस्ट पहले पेज पर Show होने लगे। अगर आपके पोस्ट में गुड क्वालिटी ओरिजिनल कंटेंट हो, अच्छे कीवर्ड हो तो पहले पेज पर भी Show हो सकती है।
"Sitemap Submit" करने से आपकी ट्रैफिक भी बढेगी। एक बार आप
"Sitemap Submit" कर लेंगे तो सर्च इंजन 500 पोस्ट तक इंडेक्स कर लेगा। ये Sitemap की वजह से सर्च इंजन को पता चलता है, की हमने अपने ब्लॉग या वेबसाइट में कितने पोस्ट किये है। तो चलिए "Google Search Console" में Sitemap Submit कैसे करते है।
How to "Submit Sitemap On Google Search Console in Hindi"
स्टेप 1
सबसे पहले गूगल में सर्च करे Sitemap Generator और अपने ब्लॉग या वेबसाइट का पूरा URLs पेस्ट करके XML कोड Generate कर ले। जो इस प्रकार होगा
atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500
स्टेप 2
अब अपने गूगल डॉट कॉम पर सर्च करे Google Webmaster Tools और Log in हो जाये।
स्टेप 3
Log in होने के बाद अपने जिस ब्लॉग या वेबसाइट की
"Sitemap Submit" करना चाहते है, उस पर क्लिक करे।
*अगर आपने अपनी ब्लॉग या वेबसाइट
"Google Webmaster Tools" में Add और Verify नहीं की है, तो सबसे पहले अपने ब्लॉग या वेबसाइट को ADD और Verify करे। आपको नहीं पता है की कैसे करना है तो
यहाँ क्लिक करे
>>> Submit Blog or Website And Verify on Google Webmaster Tools <<<
स्टेप 4
अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद निचे
Sitemaps का Option होगा उस पर क्लिक करे। फिर
ADD/TEST SITEMAP पर क्लिक करे।
Picture 1
Picture 2
स्टेप 5
अब जो
स्टेप 1 में जो बताया गया था वैसे ही अपने XML फाइल के कोड को पेस्ट कर दे। अब
Submit पर क्लिक करे और Refresh करे। आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की
"Sitemap Submit" हो गयी
|धन्यवाद |
Submit Sitemap to Google Webmaster Tools in Hindi, Submit Blogger Sitemap to Google in Hindi or Urdu, How to Submit Blogger Sitemap to Google Search Console in Hindi or Urdu