How To Automatically Search and Download Subtitles For Movies in VLC Player Hindi
आज इस पोस्ट में ये बताया जायेगा की VLC Player में Movies के लिए "Subtitles" कैसे डाउनलोड करते है। Movies जब Play होता है और निचे जो लिखा हुआ आता है उसे ही "Subtitles" कहते है। अगर हॉलीवुड या अंग्रेजी "Movies में Subtitles" हो तो समझने में आसानी होती है। आप Subtitles हिंदी में भी डाउनलोड कर सकते है अगर "Hindi Subtitles" उपलब्ध हो। बहुत ही आसान है, तो चलिए देखते है Movies के लिए Subtitles कैसे डाउनलोड करते है।
How to Add "Subtitles for Movies in VLC Player" in Hindi or Urdu
स्टेप 1
सबसे पहले गूगल डॉट कॉम में जा कर vlsub टाइप करते है। पहला रिजल्ट जो आता है उस पर क्लिक करेंगे, जैसा की फोटो में दिखाया गया है।
स्टेप 2
जैसा की फोटो में दिखाया गया है डाउनलोड पर क्लिक करे और VLSUB फाइल को डाउनलोड कर ले। छोटी सी फाइल है जल्दी ही डाउनलोड हो जाएगी। अब उस फाइल पर राईट क्लिक करके Extract कर ले।
स्टेप 3
Extract करने के बाद फाइल को ओपन करे। अब vlsub नाम के फाइल को कॉपी कर ले CTRL C की मदद से।
स्टेप 4
अब आपको अपने Computer के C Drive में जाना है उसके बाद इन फोल्डर में जाना है। जोस निचे बताया गया है।
Program Files (×86) >> VideoLan >> VLC >> Lua >> Extensions में जाकर फाइल को पेस्ट कर दे जो आपने कॉपी किया था।
स्टेप 5
अब जिस Movies में "Subtitles" चाहते उस Movies को VLC Player में Play करे। उसके बाद उपर View में क्लिक करने के बाद VLsub में क्लिक करे।
स्टेप 6
VLsub पर क्लिक करते ही एक बॉक्स ओपन होगा। उस बॉक्स में आपको "Subtitles Language" सेलेक्ट करना है और Search by Hash पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही Subtitles आ जायेगा अब उस Subtitles को डाउनलोड कर ले।
स्टेप 7
अब उस Movies को फिर से VLC Player में Play करे। आपको निचे "Subtitles" दिख रहा होगा।
|धन्यवाद|
Post a Comment