आज इस पोस्ट में जानेंगे की अपने ब्लॉगर ब्लॉग में "Multi Author" को कैसे invite करें। ये उन लोगो के लिए है जो ब्लॉग तो बना लेते है लेकिन समय नहीं दे पाते है। किसी ब्लॉग या वेबसाइट में आगे बढने के लिए समय का बहुत महत्व है। उन लोगो को चाहिए की अपने ब्लॉग में कम से कम एक Author को Invite कर लेना चाहिए। तो चलिए देखते है "Multi Author invite" कैसे किया जाता है।
How to "Invite new Authors" to your Blog in Hindi
स्टेप 1
आपको अपने ब्लॉगर अकाउंट में Log in करना है और जिस ब्लॉग में "Author ko Invite" करना है उस ब्लॉग के डैशबोर्ड में जाये।
स्टेप 2
डैशबोर्ड में जाने के बाद निचे Setting का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे।
स्टेप 3
उसके बाद आपको + Add Authors बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद एक बॉक्स खुलेगा आपको उस बॉक्स में जिस ऑथर को आप Invite करना चाहते है उसका ईमेल एड्रेस टाइप करे।
स्टेप 4
ईमेल टाइप करने के बाद निचे "Invite Authors" का बटन होगा उस पर क्लिक करे। अब आपने तो Invite कर दिया। अब जिसे आपने Invite किया है वो अपने ईमेल अकाउंट में Log in करे और Accept करे।
|धन्यवाद|