How to Verifying a Blogger Blog in Google Webmaster Tools in Hindi
आज इस पोस्ट में जानेंगे की अपनी वेबसाइट और ब्लॉग को Google Webmaster में Add कैसे करे और उसे Verify कैसे करे। जब आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को Webmaster Tools में Add करते है, तो उस ब्लॉग या वेबसाइट को Verify कराना पड़ता है। ये इसलिए जरुरी है क्यूंकि गूगल ये जानना चाहेगा की जो ब्लॉग या वेबसाइट आपने Add किया है, उसके मालिक आप है। उसके बाद आपको Sitemap Submit करना होता है। ये सब SEO यानी Search Engine Optimization के लिए जरुरी होता है। तो चलिए देखते है, ब्लॉगर के ब्लॉग को ऐड और वेरीफाई कैसे करते है।
Verifying a Blogger blog in Webmaster Tools in Hindi
स्टेप 1
गूगल वेबमास्टर में Log in हो जाये।
स्टेप 2
Log in होने का बाद आप ADD A PROPERTY पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद एक बॉक्स दिखेगा।उसमे अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का पूरा URLs लिखें और Continue पर क्लिक करे।
PICTURE 1
PICTURE 2
स्टेप 3
उसके बाद आपको अपनी ब्लॉग या वेबसाइट Verify करानी होगी। Verify करने का सबसे आसान तरीका है, आपको Alternate Methods पर क्लिक करना है। फिर HTML tag पर क्लिक करे। आपको एक कोड मिलेगा अब उस कोड को कॉपी करे और अपने ब्लॉगर के ब्लॉग पर जाये। Template पर क्लिक करे, फिर Edit HTML पर जाये और Find करे <head>
स्टेप 4
अब जो "Webmaster Verify" का जो कोड अपने कॉपी किया है उसे <head> के निचे पेस्ट कर दे और Template Save कर दे।
स्टेप 5
अब फिर अपने Webmaster Account में जाये और Verify पर क्लिक करे और Refresh कर दे।
|धन्यवाद|