Disable CTRL+U, CTRL+C and Right Click on Webpage
पिछले पोस्ट में वेब पेज में "Right Click Disable" कैसे किया जाता है, वो बताया गया था। अब हम बात कर रहे Complete Web Page Protection की यानि "CTRL C" "CTRL U" और "Right Click" ये तीनो function disable हो जाये। इससे होगा ये की जो भी विजिटर आपके वेबसाइट के वेब पेजेस को विजिट करेगा वो आपके Content को कॉपी नहीं कर पायेगा। आपका वेब पेज सोर्स नहीं देख पायेगा। और राईट क्लिक पूरी तरह से डिसएबल हो जायेगा। इतनी मेहनत लगती है एक पोस्ट लिखने में और कोई बंदा आयेगा "CTRL C" के जरिये कॉपी करेगा या "Right Click" करके कॉपी करेगा और अपनी ब्लॉग या वेबसाइट में पोस्ट कर देगा।अगर ऐसा होता है तो बहुत दुःख होता है। मजे की बात है की कभी कभी कॉपी किया हुआ कंटेंट टॉप पर आ जाता है और जो ओरिजिनल कंटेंट है वो बाद के पोजीशन में आता है। आप आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को कॉपी होने से बचाना चाहते है, तो Step by Step Follow करे। और अपने ब्लॉग या वेबसाइट को कॉपी होने से बचाये।
स्टेप 1
सबसे पहले अपने अकाउंट में Log in करे।
स्टेप 2
जिस ब्लॉग को आप Complete "Disable CTRL+U, CTRL+C and Right Click" करना चाहते है। उस ब्लॉग पर क्लिक करे और निचे Template का Option होगा उस पर क्लिक करे।
स्टेप 3
टेम्प्लेट पर क्लिक करने के बाद आपको Edit HTML पर क्लिक करना है।
स्टेप 4
अब आपको CTRL+ F Press करके <head> को Find करना है। जैसा की फोटो में दिखाया गया है।
स्टेप 5
अब आपको <head> के निचे ये कोड पेस्ट कर देना है।
</script>
स्टेप 6
कोड पेस्ट करने के बाद SAVE कर दे।
स्टेप 6
कोड पेस्ट करने के बाद SAVE कर दे।
धन्यवाद
1 comments:
Thank very much, this is very useful
ReplyPost a Comment